Sunday, May 9, 2010

तेरे संग

नन्ही सी आयी थी मैं इस दुनिया में
माँ के बाद तुने ही प्यार किया मुझें….

खेलती थी तेरे ही संग,
लड़ती थी तेरे ही संग,
रुठती थी तुझसे
तू आती थी मनाने मुझे
लाती थी चॉकलेट अपने संग

देखते - देखते बड़े हो गए हम
समय ले आया उस मोड़ पर हमें
जिस मोड़ से दूर हो गए हम

तू चली गयी किसी और के संग
मैं रह गयी उसी मोड़ पर

दूर हो गए एक दूसरे से हम
पर प्यार न हो सका कम
क्योंकि एक ही रंग हैं हम....

1 comment:

  1. annie ankita kya baat hai aajkal aap bahut acha likh rehe hai didi k liye itni achi feelings hai

    keep it up

    ReplyDelete