Saturday, May 8, 2010

क्या रिश्ता है तुझसे मेरा

क्या रिश्ता है तुझसे मेरा....
क्यों दिल सोचता है, हर पल तेरे लिए
क्यों अच्छा लगता है तुझसे बाते करना
क्यों चाहती हूँ तेरे साथ चलना

क्यों झगड़ती हूँ मैं तुझसे,
क्यों रूठती हूँ मैं तुझसे,
क्यों एहसास होता है मनाने आओगे तुम....
क्यों लगता है रूह हो तुम मेरी....

पर जब खामोशी में बैठती हूँ..
तो यही सोचती हूँ....
रिश्तो की इस भीड़ में....
आखिर क्या रिश्ता है तुझसे मेरा....

1 comment:

  1. bahut acha likha annie bilkul dil ko touch karne wali kavita sach me.........

    ReplyDelete